रिपोर्टर संजय पुरी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय जिला रियासी, नई बस्ती वार्ड नंबर 1, नजदीक जिओ आफिस, ओम शांति सेंटर की तरफ से पूरे रियासी जिला, गांव, स्कूल, हस्पताल सब तरफ नशा मुक्ति का अभियान चलाया जा रहा हैँ, राजस्थान से आई, स्पैशल गाड़ी, जिसमे वीडियो शो में दिखाया जा रहा सिगरेट, तंबाकू, शराब सब प्रकार के नशों से मुक्ति पाये राजयोग मैडिटेशन सीख कर जीवन को सुखी बनाये,चलो सभी मिलकर रियासी को नशा मुक्त बनाये। निशुल्क बिना मूल्य के यह सारा अभियान चला जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी लोगों से निवेदन है कि सभी इसका ज़रूर लाभ लें।