गौरी शंकर सेवा समिति ने लगाया कैंप, कैंप में 150 मरीजों की जांच।

रिपोर्टर  संजय पुरी  गौरी शंकर सेवा समिति की ओर से संजीव मल्हन की अध्यक्षता में अमनदीप अस्पताल की सहायता से एक विशाल मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वर्गीय कस्तूरी लाल महाजन की याद में नजदीक ओल्ड पोस्ट ऑफिस के पास अबरोल नगर पठानकोट में आयोजित किया गया। अमनदीप अस्पताल के माहिर डॉक्टरों की टीम ने 150 मरीज का निशुल्क चेकअप किया और उन्हें आवश्यक दवाइयां भी वितरित की। इस कैंप में डॉक्टर शिल्पा,मनजीत कौर,सैम और जसलीन कौर द्वारा मरीजों का इलाज किया गया। सभी मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं और दवाइयां प्रदान की गई। मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में रंजना महाजन उपस्थित रही। इस मौके पर रमन शर्मा मनोज कैप्टन इकबाल सिंह मदनलाल और गुरनाम सिंह मौजूद रहे।