जिसके आयोजक श्री विपिन के सेठी ने बताया के वो कुछ ऐसे बच्चों को स्टेज देने के ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते हैँ जिनमे प्रतिभा तो है लेकिन क्षमता नही है । श्री सेठी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से उन बच्चों को एक शिखर पर देखना चाहते हैँ। कल का कार्यक्रम काफी सफल कार्यक्रम रहा। सौम्या कृष्णा जी का नृत्य तो अतुल्य रहा। दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजायी। राजा हसन जी एक प्ले बैक सिंगर होते हुए भी श्री सेठी जी के इस नेक कार्य में उनका सहयोग देने आये। श्री सेठी जी ने बताया के दिलशद अंसारी जी उनके गुरु हैँ और गायकी की दुनिया में दिलशाद जी का एक मुकाम है, वो उनके सहयोग के लिए हमेशा त्यार रहते हैँ। इस कार्यक्रम में सिद्रा मंसूर जी, सुभाष भाटिया जी, खुशी सिंह, अतुल कुर्वे, डॉक्टर सुषमा चौधरी जी, नीरू सहगल जी, प्रिंस वाधवा जी, गोगी राजा जी और अन्य कई दिल्ली के जाने माने लोगों ने प्रोग्राम में हिस्सा लेकर प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई।