मुंबई/नगर संवददाता : के डोंगरी इलाके में मंगलवार को एक 4 मंजिला इमारत गिर गई। इसमें करीब 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक डोंगरी इलाके में सारंग रोड पर केसरबाई इमारत का आधे से ज्यादा हिस्सा गिर गया। इसमें 40-50 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलने के बाद एन.डी.आर.एफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और मलबे में दबे लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया है।
संकरी गली होने से राहत कार्यों में परेशानी आ रही है।