स्लग--- देशभर मे आम लोकसभा चुनाव, 2024 को लेकर राजनीतिक चुनावी

बिहार/ झारखंड।   स्लग--- देशभर मे आम लोकसभा चुनाव, 2024 को लेकर राजनीतिक चुनावी शरगर्मी  चरम पर, गुरूवार ,25 अप्रैल को हमारा विशेष चुनावी कवरेज अभियान------ इलेक्शन एक्सप्रेस मे मतदाताओ से चर्चा, अधिकांश झंझारपुर/ मधुबनी बिहार के मतदाताओ को मोदी सरकार की कार्यशैली है पसंद, वोट एनडीए को जाएगा!    बिहार से वरीय जर्नलिस्ट पवन कुमार झा आजाद की जोरो ग्रांउड से सीधे विशेष रिपोर्ट।   न्यूज;  हिंदुस्तान देशभर मे आम लोकसभा चुनाव, 2024 को लेकर चुनावी राजनीतिक शरगर्मी अत्यंत बढ़ी हुई है । बिहार मे भी कुल 40 सीटों को लेकर संबंधित पॉलिटिकल पार्टियो ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है। बिहार मे मधुबनी जिले अंतर्गत झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मे हमने फिलहाल झंझारपुर संसदीय सीट अंतर्गत फुलपरास विधानसभा के दो प्रखंडो के कयी मतदाताओ से लंबी बातचीत की। लोगों का कहना है कि हम मोदी सरकार की कार्यशैली से बेहद खुश हैं। और उनकी सरकार आएगी यह गारंटी है। सरकार ने सर्वजन, समाज के सबके लिए एक से एक  बढकर अविस्मरणीय कार्य किया  है।  जिसकी जितनी भी आज सराहना, प्रशंसा की जाए कम है।मगर निवर्तमान सांसद व राजग उम्मीदवार आरपी मंडल झंझारपुर मे कम दर्शन देते हैं। यहा तक कि कयी  बल्कि काफी संख्या मे मतदाता वृंद अपने प्रतिनिधि को ठीक से पहचानते नहीं हैं। इसी लेकर नाराजगी थोड़ी है।वोट तो सिर्फ सिर्फ मोदी के नाम पर एनडीए उम्मीदवार को ही जाएगी। इस तरह से बिहार के मिथिला क्षेत्र   से एनडीए को बढत मिलेगी।   चुनाव के मद्देनजर चुनावी जनसभाएं , प्रचार जन संपर्क अभियान चरम पर जा पहुंचा है।