मुक्तसर, राजिन्दर पाल : जाट महासभा इकाई श्री मुक्तसर साहिब की एक अहम मीटिंग जाट महासभा के सीनियर नेता व पंजाब कोर कमेटी के नेता जत्थेदार हीरा सिंह तखत मलाणा की अगुवाई में गॉव सकवाली में हुई। इस मीटिंग में जाट महासभा की और से सर्वसमति से यह फैसला लिया गया कि उनकी तरफ पंजाब में होने वाले आगामी ब्लाक समति जिला परिषद व पंचायती चुनाव में भाग लिया जाएगा ओर पूरे पंजाब में अपने उम्मीदवार चुनाव में उतारे जायंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारी के लिए ओर वर्करों के जोश पैदा करने के लिए जिला से लेकर ब्लैक सस्तर तक उमीदवारों के हक में प्रचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से चुनावों में नशा वर्जित है और ना ही नाश करने वाले लोगों को टिकट दी जायेगी।