जमुई, विकास कुमार रजक : दुर्घटना। जमुई में महना मोड़ के पास बाइक और फरार ट्रक की टक्कर। दो युवक की मौत दोस्त के साथ बाइक से रिश्तेदार को देने जा रहा था अपनी शादी का कार्ड। ट्रक की चपेट में आने से मौत सड़क हादसा में शिकार युवक की पहचान सिंकदरा थाना क्षेत्र के बारडिह गाँव निवासी सरदार महतो के 25 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार व उनके साथी चंदन के रूप में हुई। गुरूवार के सुभाष अपने मित्र चंदन कुमार के साथ बाइक से अपने शादी के कार्ड बाटने के लिए जा रहे थे। इसी कर्म में महना मोड़ के पास उसके बाइक कि सामने से आ रही ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया। मौत के खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। मृतक सुभाष की माँ शकुंतला देवी का रो– रो कर बुरा हाल है। घर में बरात जाने की तैयारी चल रही थी और सुभाष की मौत हो गई।