सीवान, बिहार/अमित कुमारः नौतन थाना क्षेत्र के बंका मोड़ पर गुरुवार की रात अपराधियों ने लैब के मालिक को कमरे में बंद कर पाँच लाख की सम्पति चरी कर ली। अपराधियो ने पहलें बगल में सौ रहे लैब मालिक को कमरे में बंद कर घटना को अंजाम दिया।घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के बंका मोड़ गरिमा वीडियो मिक्सींग लैब का ताला तोड़कर दुकान में रखा हुआ करीब पाँच लाख मुल्य की सम्पत्ति अपराधियों ने चोरी कर लिया।ज्ञात हो कि गुरुवार की रात्रि अपराधी पहुंच कर बगल में सो रहे लैब मालिक मनीष प्रसाद के कमरे का दरवाजा बाहर से बन्द कर दिया और लैब के सटर का ताला काट कर लैब में रखा दो लाख चालीस हजार का छोटा सुटिंग कैमरा, एक लाख पचास हजार की हाई फाई मिक्सिंग सिस्टम, बीस हजार का इन्वर्टर-बैट्री तथा एक लाख पाँच हजार रूपये की पाँच छोटा कैमरा अपराधी लूट कर चले गए।सुबह अगल-बगल के दुकादर दुकान खोलने पहुँचे तो अंदर से लैब मालिक को दरवाजे खोल बाहर निकाला।जब लैब मालिक दुकानदार मनीष प्रसाद अपना दुकान का सटर उठाया तो दुकान का सारा समान चोरी हो चुका था। इसकी सूचना स्थानीय थाना प्रभारी को लोगो ने दी और आक्रोशित होकर रोड जाम कर नारे बाजी करने लगे।वहीं थाने के एस.आई. विनोद सिंह द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर करवाई करने का अश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया।इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, मामले की जाँच की जा रही है।