जालोर, राजस्थान/नरपत सिंहः बागोङा गांव गावङी में पानगरी से सारणो वे मेघवालो की ढाणी मे चल रहा प्रधानमंत्री सङक निर्माण कार्य ठेकेदार की लापरवाही से घटिया सामग्री का उपयोग किया गया व सङक जगह जगह से कम डामर के कारण बिखर रही है। इस सड़क के दोनों साइटों में पटरी भी नही बनाई गई। सङक के बीच नदी नाला होने के कारण जिसमें पानी पार होने के लिए पाईप लगवाने थे वे पाईप नहीं लगाये व सङक के किनारे पानी निकास के लिए पाईप नहीं लगाये गये व सङक के कटाव को रोकने के दीवार का निर्माण नही करवाया गया। इस बीच गांव वालों का आरोप हैं कि ठेकेदार कि मनमानी के चलते घटिया निर्माण कार्य करवाया गया है। जिससे ग्रामीणों मे रोष व्याप्त है।