चंड़ीगढ़/अमित शर्माः पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस सत्र में पंजाब की कैप्टन सरकार बीस जून को अपना पहला आम बजट पेश करेगी, लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्षी पार्टियों ने किसानों के कर्ज माफी, किसानों की आत्महत्या, दलितों पर हो रहे हमले जैसे कई मुद्दो पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। सत्र में सबसे बड़ा मुद्दा किसानों के कर्ज माफी को लेकर रहेगा। इससे पहले मंगलवार को पंजाब के किसानों के एक डेलीगेशन ने राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर से मुलाकात की और एक ज्ञापन भी सौंपा। उधर, किसानों ने साफ कर दिया कि अगर आने वाले दिनों में और बीस जून को होने वाले बजट सत्र के दौरान किसानों के कर्ज माफी को लेकर पंजाब सरकार ने कोई बड़ा एलान नहीं किया तो फिर पूरे पंजाब में आंदोलन किया जाएगा।