जयपुर, राजस्थान/नगर संवाददाताः राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार रात जिस युवती को रेलवे स्टेशन से जगतपुरा छोड़ने के लिए ऑटो में बैठाकर युवकों ने गैंगरेप किया था उसी वीडियो क्लिपिंग भी बनाई गई थी। गैंगरेप की शिकार युवती के अनुसार उसे ऑटो में आरोपियों ने कोई नशीला पदार्थ पिलाया और फिर रेप किया। इस दरिंदगी का वीडियो भी बनाया था। युवती के साथ ऑटो रिक्शा में छेड़छाड़ और फिर दरिंदगी की इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपियों ने किसी को इस का जिक्र तक करने पर यह वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी भी थी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की ‘निर्भया’ की तरह ही पीड़िता यहां जयपुर रेलवे स्टेशन से जगतपुरा अपने घर जाने के लिए ऑटोरिक्शा में सवार हुई थी। उसे ऑटोरिक्शा से घर जाना था लेकिन ऑटो में पहले से सवार तीन युवक इसी मौके की फिराक में थे, युवती जैसे ही ऑटो में सवार हुई उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसके बाद कई घंटों तक आरोपी युवती की आंखों पर पट्टी बांधकर आॅटों से चक्कर काटते रहे, फिर आरोपी युवकों ने गैंगरेप किया और एमआईटी के सामने पटक कर चले गए। पीड़िता ने मंगलवार सुबह इस दरिंदगी की शिकायत पुलिस को की है। इसके बाद से पुलिस ने शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है और साथ ऑटो रिक्शा चालकों से पूछताछ भी शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार वह कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। रविवार को उसका एग्जाम था और सेंटर अलवर आया था। इसलिए वह अलवर गई थी और वहां से सोमवार को दोपहर बाद जयपुर के लिए ट्रेन से रवाना हुई थी। जयपुर रेलवे स्टेशन पर वह करीब 7-7:15 बजे पहुंच गई थी। स्टेशन से उसे जगतपुरा स्थित अपने घर के लिए ऑटो या बस की तलाश थी। जयपुर पुलिस को दिए बयान में युवती ने कहा है कि रेलवे स्टेशन के बाहर रिक्शा ड्राइवर जगतपुरा जगतपुरा की आवाज लगा रहा था। मुझे भी जगतपुरा जाना था इसलिए मैंने उसे रुकने के लिए कहा। लेकिन उसमें पहले से तीन युवक बैठे थे तो मैंने उसे जाने को कहा, लेकिन ड्राइवर के कहने पर उनमें से एक आगे ड्राइविंग सीट पर एडजस्ट हो गया और युवती को पीछे बैठा लिया गया। और यही से लड़की के साथ दरिंदगी शुरू हो गई। अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि ऑटो में युवकों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसे दबोच लिया। उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी और करीब दो घंटें तक यहां-वहां घूमाते रहे। इस बीच उसे सिर्फ एक ही जगह पहचान आया जब ऑटो नारायण सिंह सर्किल से गुजरा था। पीड़िता ने बताया कि उसे घंटों ऑटो में घूमाने के बाद एक पार्क जैसी जगह लेकर गए। वहां दो या तीन युवकों ने रेप किया। आंखों पर पट्टी बंधी थी इसलिए गैंगरेप करने वाले कितने लोग थे यह सही-सही नहीं पता। गैंगरेप के बाद पीड़िता को जेएलएन मार्ग स्थित एमएनआईटी के बाहर पटक कर चले गए। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह पीड़िता ने पुलिस काे घटना की फोन पर सूचना दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का मेडिकल टीम से मेडिकल मुआयन करवाया जा चुका और बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।