चूरू, राजस्थान/नगर संवाददाताः चूरू जिले के रतनगढ़ मेगा हाईवे पर गुरुवार को एक ट्रोला में आग लग जाने के कारण उसके चालक और खलासी जिंदा जल गए। मिली जानकारी अनुसार श्री देव नारायण ट्रांसपोर्ट कम्पनी का ट्रोला ऐलनाबाद से जयपुर के लिए बुधवार शाम 9 बजे रेलवे ट्रैक के गाटर लेकर रवाना हुआ था। ट्रोला मेगा हाईवे पर अलसुबह करीब साढ़े 3 बजे जालान कॉलेज के पास पहुंचा। इस दौरान वह गोलाई में पलट गया और उसमें आग लग गई। आग लग जाने के कारण ट्रोला के चालक और खलासी दोनों अंदर ही फंसे रह गए, जिनकी जिंदा जल जाने के कारण मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रतनगढ़ पुलिस ने रतनगढ़ और राजलदेसर की दमकल द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब 3 घंटे तक दमकलों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था। घटना की सूचना पर एस डी एम ओमप्रकाश शर्मा, डीएसपी नारायण दान चारण एवं थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज सहित मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रेलर में फंसे युवकों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। डीएसपी नारायण दान के अनुसार ट्रोला में फंसे मृतक युवक अजमेर जिले के नागेलाव निवासी चालक 25 वर्षीय बोदुलाल और खलासी 18 वर्षीय रणजीत है।