वैशाली, बिहार/नगर संवाददाताः बिहार के वैशाली जिले में धर्मपुर बतेशर गांव में तीन नाबालिग लड़कियां मंगलवार को एक तालाब में डूब गईं। जनदाहा पुलिस थाना के प्रभारी ध्रुव नारायण प्रसाद ने कहा कि यह घटना उस समय घटी जब 17 वर्षीय खुशबू कुमारी, 17 वर्षीय पुतुल कुमारी और 18 वर्षीय रेशमी गांव के तालाब में नहाने गई थीं। नहाने के दौरान 17 वर्षीय खुशबू कुमारी नदी में डूबने लगी और उसकी दोनो सहेलियां उसे बचाने के लिए नदी में कुद पडी। लेकिन न ही वो उसे बचा पायी और न ही खुद को। जिसके चलते तीनों नाबालिक लडकियों की मौत हो गयी।