पानीपत, हरियाणा/नगर संवाददाताः सोनीपत में गुरुवार देर रात गांव बन्देपुर में गोली चलने से सनसनी फैल गई. गांव बन्देपुर में रहने वाले अशोक को कई लोगों ने गोली मार दी. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अशोक प्रॉपर्टी डीलर था और उसका गांव नाहरा के कुलदीप और अन्य तीन लोगों के साथ पैसो का लेनदेन था जिसके उसकी हत्या की गई. पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक अशोक के भाई वीरेन्द्र ने बताया कि उसके भाई का कुलदीप और अन्य तीन लोगों के साथ पैसे का लेनदेन था. जिसके चलते उसकी हत्या की गई है और हमें शक है कि कुलदीप का इसमें हाथ है. इस मामले को लेकर सोनीपत के अतिरिक्त एसपी डीके भारद्वाज ने बताया हमने मृतक की पत्नी के बयान पर मनबीर, सुरजीत , कुलदीप और देवेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है. इस मामले में सोनीपत एसआईटी और सीआईए के जांच के आदेश दे दिए गए है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.