बागपत, युपी/नगर संवाददाताः उत्तर प्रदेश के बागपत के किशनपुर बराल गांव की विवाहिता को जिंदा जलाने की घटना सामने आई है। खबरों के अनुसार शराब के लिए रुपये नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश की है। फिलहाल महिला दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है। शामली के करौदा महाजन गांव निवासी रणवीर सिंह ने बताया उसकी बेटी रेखा की शादी करीब 15 वर्ष पहले किशन पुर बराल गांव के एक युवक के साथ हुई थी। रेखा का पति और ससुर दोनों शराब पीते हैं। वे उससे आए दिन शराब के लिए रुपये की मांग करते हैं। इस बात को लेकर मार पीट भी करते थे। आरोप है कि रुपये न देने पर मंगलवार की रात में आरोपी ससुराल वालों ने उसके ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। इससे वह गंभीर रुप से झुलस गई।