वैशाली, बिहार/नगर संवाददाताः बिहार के वैशाली जिले में सोमवार को हुए हादसे में चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रो में हुआ जहां चार बच्चे पानी में डूब गए. घटना का कारण एकाएक गंगा का जलस्तर बढ़ना बताया जा रहा है. पहली घटना उस वक्त घटी जब गंगाब्रिज थाने के चिस्ती गांव में 10 वर्षीय रणजीत कुमार और 9 वर्ष का राजा बाबू घर के बगल में एक पोखर में स्नान कर रहे थे. इसी दौरान पानी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया जिससे दोनों बच्चों की डूब कर मौत हो गई. दूसरी घटना जुड़ावनपुर थाने के राघोपुर पूर्वी गांव की है जहां घर के बगल में खेलने के दौरान 11 वर्षीया गुड़िया कुमारी और 8 वर्षीय सुमीत कुमार नदी में जा पहुंचे. दोनों की मौत नदी के पानी में डूबने से हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के घर समेत इलाके में कोहराम मच गया. पुलिस ने चारो बच्चों के शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा.