रायपुर, छत्तीसगढ़/मयुर जैनः राजधानी के कबीर नगर में एक इंजीनियरिंग वर्कशॉप में टैंकर में ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आने से वहां वेल्डिंग कर रहे वर्कर की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि कुम्हारी में रहने वाला नागेश राव (45) कबीर नगर के अवनी इंटरप्राइजेस वर्कशॉप में वेल्डिंग का काम करते था। शुक्रवार को वे टैंकर के अंदर घुसकर वेल्डिंग कर रहा था। तभी उसमें धुआं भर गया और सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। जोरदार धमाके के साथ टैंकर का ऊपरी हिस्सा उड़ गया और नागेश की मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर के ऊपर बैठा एक अन्य स्टाफ देवेंद्र सोनकर ब्लास्ट से हवा में उछलकर दूर जा गिरा। उसके पैर में चोट आई है।