भटिंडा, पंजाब/प्रदीप बंसलः सावन के महीने का पहला दिन भटिंडा वासियों को लगातार पांच घंटे बारिश का सामना करना पड़ा। एक तरफ तो भटिंडा वासियों ने लगातार 15 दिन से बढ़ रही गर्मी से राहत पाई तो दूसरी तरफ भटिंडा नगर निगम की पानी निकालने की कारगुजारी भी सामने आई। एक तरफ तो भटिंडा नगर निगम सीवरेज और बारिश के पानी को निकालने के लिए बड़े बड़े दावे कर रहा है। बौर दूसरी ओर पानी निकलने का नाम नहीं ले रहा।