सिवान, बिहार/नगर संवाददाताः बिहार के सीवान में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक से एक लाख चालीस हजार रुपये लूट लिया. घटना नगर थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर सिसवन ढाला के पास की है. अपराधियों ने युवक से न सिर्फ रूपये ही लूटे बल्कि उससे और उसके भाईयों के साथ मारपीट भी की. बताया जाता है कि एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा जलालपुर निवासी मो. इकबाल अहमद बुधवार को घर से अपने दो भाईयों के साथ सीवान रेलवे जंक्शन जा रहा था. रास्ते में लक्ष्मीपुर सिसवन ढाला के पास अचानक से दो बाइक पर सवार अपराधियों ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोक लिया और फिर उनके साथ मारपीट कर कार में रखे नकद एक लाख चालीस हजार रुपये लूट कर फरार हो गये.वहीं घटना के बाद से घायल युवक को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. नगर थाना पुलिस ने उसके बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.