रायपुर, छत्तीसगढ़/मयूर जैनः तेलीबांधा थाना क्षेत्र में चंडरी नगर इलाके से पुलिस ने कुछ संदिग्ध जोड़ों को पकड़ा है। युवक-युवती के एक मकान में जमा होने की खबर मिलते ही पुलिस ने उन्हें दबोचा। युगल जोड़े को थाना लाकर पुछताछ करने पर कोई भी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। बहरहाल पुलिस पुछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक चंडी नगर क्षेत्र में शाम होने के बाद स्थानीय लोगों ने थाने में संदिग्ध कारोबार होने की सूचना दी। पीसीआर और पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची तब दो युवक और युवती को पकड़ा। युवकों का पता पूछने पर उन्होंने कहीं दूसरे जगह से आने की बात कही। पुलिस का कहना है कि फिलहाल चारों संदिग्ध हालत में पकड़े गए हैं। उनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई होगी।