भोपाल, मध्य प्रदेश/नगर संवाददाताः मध्य प्रदेश में मानसून आने के बाद भी उमस और गर्मी का असर बरकरार है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. राज्य में मानसून की दस्तक के बाद बारिश जारी है. हालांकि, इसके बावजूद लोगों को उमस से राहत नहीं मिल पा रही है. शुक्रवार को भी राजधानी भोपाल सहित कई स्थानों पर गर्मी और उमस का असर सुबह से ही बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का दौर जल्द ही तेज होगा, जिससे उमस का असर कम होगा. विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. शुक्रवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री, इंदौर का 23.9 डिग्री, ग्वालियर का 30.5 डिग्री और जबलपुर का 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री, इंदौर का 32.4 डिग्री, ग्वालियर का 41.3 डिग्री और जबलपुर का 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.