बरेली, युपी/देवेंद्र कुमारः बी एड तथा अन्य विषयों के विद्यार्थी जो रोहिलखंड विश्वविद्यालय की मार्कशीट में तो पास है छात्रवृत्ति की वेबसाइट पर उनको फेल बताकर छात्रवृत्ति को रोक दिया गया है। इसके साथ साथ फार्म में डाक्युमेंट नाॅट फाउंड बता दिया गया है। रोहिलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के छात्रों को काॅलेजों से समाज कल्याण अधिकारी तथा विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने से परेशान हो रहे हैं मगर समाधान नहीं निकल रहा इसमें एससी के जो विद्यार्थी फ्री सीट पर दाखिला लिए हैं उनसे महाविद्यालय मोटी रकम वसूल रहे हैं ना देने पर प्रवेश पत्र ना देने की धमकी दी जा रही है।