मेहसाणा, गुजरात/नगर संवाददाताः मेहसाणा की काडी तालूका स्थित सूरज गांव की पंचायत ने यह फरमान जारी किया है कि लड़कियां मोबाइल की वजह से पढ़ाई में पूरा ध्यान नहीं लगा पाती और मोबाइल की वजह से लड़कियों की आदते बिगड़ रही है इसलिए लड़कियों को अपने माता पिता के मोबाइल फोन का इस्तेमाल सिर्फ घर के भीतर करने की आजादी होगी।