पठानकोट, पंजाब/संजयपुरीः आज पठानकोट के न्यू एमसी बाजार में चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इनमें से एक पंसारी की दुकान से चोर पाँच हजार रुपए कैश,एक सब्जी की दुकान से तीन हजार रुपए कैश तथा एक खिलौने की दुकान से खिलोने चुरा कर ले गए। मामले की रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है