बालांगीर, उड़ीसा/नगर संवाददाताः बालांगी जिले में लाऊसारा गांव में एक महिला ने अपने शराबी पति को जिंदा जलाने का मामला प्रकाश में आया है उसने अपने पति कैरिंग बाग को रस्सियों से बांधकर उस पर कैरोसिन तेल डालकर जला डाला, उसके 13 वर्षीय बालक भी हैं पुलिस ने गुलावटी बाग को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया।