मोहम्मद जाफर, बलरामपुर/यूपीः उत्तर प्रदेश बलरामपुर तुलसीपुर मार्ग पर बेल्हा मोड़ के पास दो बाइक आपस में टकराई मौके पर तीन युवक की मौत हो गई एक की हालत गंभीर है बहराइच हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है मौत होने वाले युवक रामनगरा कला गांव के रहने वाले हैं गंभीर युवक का नाम रेहान है मौके पर हो गई युवक की मौत जिनका नाम है शादाब आलम पिता का नाम मंसूर आलम दो युवक का कोई पता अभी तक नहीं चला कहां के रहने वाले हैं लापता लोगों की पता लगाने की कोशिश जारी है