ललितपुर, यूपी। नगर संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खड़ोवरा निवासी दरयाब सिंह रात को घर से खेत पर फसल को पानी देने गया था। सुबह जब उसका भतीजा खेत पर पहुंचा तो उसने दरयाब सिंह को खेत में अचेतावस्था में पड़ा देखा। परिजन जिला चिकित्सालय ले गए जहां किसान को मृत घोषित कर दिया गया।