
रिपोर्टर संजय पुरी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के स्वास्थ्य विभाग की ओर से ढांगू रोड पर स्थित राजयोग केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय नर्स डे मनाया गया। जिसमें सिविल अस्पताल से सिद्धार्थ कुमार नर्सिंग ऑफिसर बिना शर्मा वार्ड सिस्टर नर्सिंग इंचार्ज नर्स बबली देवी आदि ने भाग लिया। केंद्र प्रभारी सत्या दीदी व इशा बहन ने सभी का तिलक लगाकर वह बैच और हार पहना कर स्वागत किया। सत्या जी ने सभी को नर्स दे की मुबारकबाद देते हुए कहा कि नर्स एक मां की तरह होती है जो कि मरीज को प्यार और सनी से पलकर और स्वस्थ बनाकर वापस घर भेजती है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहब का अपना रोल होता है तथा नर्स बहनों का अपना रोल होता है जो 24 घंटे मरीज की सेवा में उपस्थित रहती है। सिद्धार्थ कुमार ने कहा हम ब्रह्माकुमारी संस्था का बहुत-बहुत शुक्रगुजार करते हैं कि जो उन्होंने नर्स डे मना कर हमारा मान सम्मान बढ़ाया अब हम आगे से और अच्छी सेवा करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर वीना शर्मा बबली देवी आदि ने भी अपने विचार रखें। अंत में सत्या जी ने ईश्वरीय सौगात देकर अतिथियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा,यशपाल शर्मा,मनु शर्मा,सतपाल,बीके ईशा,अनीता परमार,जोगिंदर कुमार,विशाल शर्मा,रूहानी आदि उपस्थित थे।