
रिपोर्टर संजय पुरी ब्लड सेवा पठानकोट द्वारा आज रात को भारतीय सेना को समर्पित एक ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन ब्लड सेंटर सिविल हॉस्पिटल पठानकोट में किया गया ! जिसमे 27 डोनर्स ने अपना ब्लड डोनेट किया। इनमे O-ve, B-ve और A-ve के डोनर्स ने भी ब्लड डोनेट किया।ब्लड सेवा पठानकोट की टीम ने कहा कि टीम के डोनर्स किसी भी आपातकालीन स्थिति में देश की सेना के साथ है ! किसी भी तरह की जिम्मेवारी उठाने के लिए टीम के सभी डोनर्स पूरी तरह से तैयार है । इस अवसर पर -ve ग्रुप के ब्लड की ज्यादा डोनेशन हुई। गौर तलब है कि नेगेटिव ग्रुप आसानी से मिलता नहीं है।ब्लड सेवा से विक्की रेहान और उनकी पूरी टीम मौजूद थी।