
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली, जो एक समय पर टीम इंडिया के उभरते सितारे थे, आजकल अपनी बिगड़ती सेहत और आर्थिक तंगी के चलते चर्चा में हैं। कभी सचिन तेंदुलकर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेलने वाले इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ की जिंदगी अब काफी संघर्षपूर्ण हो चुकी है।
हाल ही में कांबली को 21 दिसंबर, 2024 को थाणे के अक्रुति अस्पताल में यूरीन इंफेक्शन और ऐंठन (cramps) के चलते भर्ती कराया गया था। इस स्वास्थ्य संकट के बीच, उनकी वित्तीय स्थिति भी बेहद खराब हो गई थी। लेकिन अब कांबली के जीवन में एक राहत भरी खबर आई है।
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कांबली की इस संकट की घड़ी में एक “मददगार फरिश्ता” बनकर सामने आए हैं। दिसंबर 2024 में मुंबई के शिवाजी पार्क में कोच रमाकांत आचरेकर की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, गावस्कर ने वादा किया था कि वे कांबली की मदद करेंगे।
अब उन्होंने अपना वह वादा निभाया है।
Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, गावस्कर की संस्था CHAMPS Foundation अब कांबली को हर महीने ₹30,000 की वित्तीय सहायता देगी। साथ ही, उन्हें वार्षिक ₹30,000 की चिकित्सा सहायता भी प्रदान की जाएगी।
जनवरी 2025 में वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम के दौरान, गावस्कर और कांबली एक बार फिर मिले। यह मुलाकात भावुक रही, जिसमें क्रिकेट प्रेमियों को बीते दौर की यादें ताज़ा हो गईं।
जनवरी में ही कांबली की पत्नी एंड्रिया हेविट ने एक पॉडकास्ट के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया कि उन्होंने 2023 में तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन कांबली की “लाचार स्थिति” देखकर उन्होंने यह फैसला वापस ले लिया।
विनोद कांबली ने भारत के लिए 104 वनडे और 17 टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने करियर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की थी और जल्दी ही अपनी बल्लेबाज़ी से सबको प्रभावित किया।
लेकिन कुछ सालों बाद उनके करियर में गिरावट आई और क्रिकेट से बाहर होने के बाद वे आर्थिक, मानसिक और पारिवारिक संघर्षों से घिरते चले गए।