श्रीकरणपुर, राजस्थान, अनिल कुमार गर्ग: आज सीमाजन कल्याण समिति द्वारा श्रीकरणपुर उपखंड अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार रामनाथ शर्मा को ज्ञापन सौंपकर समिति के तहसील मंत्री एडवोकेट सुरेश अग्रवाल व नगर सीमाजन के अधिकारी गण जगदीप सोनी, सोनू मेहरा, लक्ष्मण खिंची द्वारा सुझाव दिया गया कि इस समय 18 से 44 वर्ष आयु के लोगो को कोरोना वैक्सीन लग रही है जिस की बुकिंग 200 व्यक्तियों के लिए होती है परंतु किसी कारण वश सभी वेक्सिनेशन के लिए नही पहुंच पाते है जिससे वैक्सीन की एक वॉयल से 11 लोगो की वेक्सीन होती है लेकिन सभी गयारह लोगो को वेक्सीन नही लगा पाती है और वेक्सीन खराब हो जाती है। जिस से सरकार व लोगो को नुकसान होता है इसलिए श्रीकरणपुर के सामाजिक कार्यकर्ता व यूथ क्लब के माध्यम से अन्य लोगो को बुलवा कर बची हुई वेक्सीन लगाई जाए ताकि इस संकट की घड़ी में आमजन को राहत मिल सके व राज्य व केंद्र के द्वारा ख़रीदी गयी आज की तारीख में बहुमूल्य वेक्सीन की छीजत को रोका जा सके।