हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि जिले में विभिन्न स्थानों पर सर्वे टीमों द्वारा घर-घर पहुंच कर संभावित मरीजों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही हैं। कोरोना के संदिग्ध लक्षण वाले व्यक्तियों को कोरोना की जांच कराने के लिए प्रेरित कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उपायुक्त ने बताया कि अभी तक वैक्सीनेशन की कुल 2 लाख 28 हजार 956 वैक्सीन डोज दी गई हैं।
उन्होंने यह जानकारी देते हुए कि जिले में 45 अस्पताल पीएमजेएवाई तथा 29 अस्पताल कोविन पोर्टल पर पंजीकृत है। अभी तक 1 लाख 98 हजार 962 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इनमें 60 वर्ष से अधिक के 76 हजार 154 और 45 से 60 वर्ष के 74 हजार 641 लोगों को प्रथम डोज दी गई है। इसके अलावा 13 हजार 254 हेल्थकेयर वर्कर्स, 5 हजार 524 फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 29 हजार 389 लोगों ने पहली डोज ली है। इसके अतिरिक्त 29 हजार 994 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ली है।