रिपोर्टर संजय पुरी ब्रह्माकुमारी नशा मुक्ति भारत अभियान की टीम में वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलौदा खुर्द मैं नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर एक स्वस्थ और सकारात्मक जीवन की ओर प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम में माउंट आबू से आए बीके मीणा व बीके पूजा के नेतृत्व में टीम ने मोबाइल गेम्स शराब ड्रग्स और सिगरेट आदि से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के दौरान बीके मीणा और बीके पूजा ने नशा मुक्ति से संबंधित विशेष वीडियो और प्रेरणादायक संदेश प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन से ही इन बुरी आदतों से सतर्क रहना चाहिए जो उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर बना सकती है। विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर प्रदीप ने नए अध्यक्ष रवि व प्रधानाचार्य सुषमा आर्य ने नशा मुक्ति अभियान टीम को विद्यालय की तरफ से मोमेंटो देकर तहे दिल से धन्यवाद किया और बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थियों को सही दिशा में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है।