रिपोर्टर संजय पुरी डलहौजी रोड स्थित स्लिप वे के पास कुछ महीने पहले ट्रैफिक पुलिस द्वारा नो पार्किंग के बोर्ड लगाए गए थे, जो कि अब वहां से गायब हो चुके हैं। लोग बेदर्दी ढंग से अपने वाहन वाहन पार्क करके खरीदारी करने को चले जाते हैं। इससे पूरे रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। शहर के बुद्धिजीवियों का मानना है कि पहले यहां पर एक ट्रैफिक कर्मचारी स्थाई रूप से खड़ा रहता था तो लोग वहां पार्क नहीं करते थे परंतु अब उसके ना होने के कारण लोग अपने वाहन यहीं पर पार करके खरीदारी करने चले जाते हैं जबकि यहां से कुछ ही मीटर दूर सरकारी पार्किंग है जो बिल्कुल निशुल्क है। नाम न छापने की बात पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लगाए गए नो पार्किंग के बोर्ड कौन उतार के लिए गया यह हमें भी पता नहीं।