रिपोर्ट पवन कुमार झा आजाद विधर्मियों सावधान अब तेरी खैर नहीं! सनातन धर्म संसद में कयी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित। हिंदुस्तान की राजधानी दिल्ली स्थित करतार नगर परिसर में शनिवार,16 नवंबर/ 2024 को प्रख्यात कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज की अगुवाई में एक विराट सनातन धर्म संसद सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें घंटों तक संसद सत्र में प्रमुखता से मूल रूप से सामयिक ज्वलंत विषयों पर गहन विमर्श और चर्चा की गई है।इस अवसर पर शंकराचार्य जी भगवान सहित अनेकानेक धर्माचार्यों,व संतो की गरिमामय उपस्थिति रही है। सर्वसम्मति से विशेष सत्र में कयी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। हजारों की भारी तादाद में यह निर्णय लिया गया है कि हिंदुस्तान राष्ट्र में शीघ्र सनातन धर्म के गठन की घोषणा से लेकर हिंदू राष्ट्र की उद्घोषणा, घोषणा तक प्रत्येक सनातनी, हिंदू श्रद्धालुओं से हमेशा एकजुट, संगठित रहकर साथ साथ रहने का संकल्प लेने ्का खुला आह्वान किया गया है। संसद सत्र में देशभर के विभिन्न राज्यों से कट्टर हिंदू, सनातनी व राष्ट्रवादी शामिल हुए।