बुरी आदत बदलने के लिए शक्ति की जरूरत मीना ।

रिपोर्टर   संजय पुरी  ब्रह्मा कुमारीज के नशा मुक्ति भारत अभियान की टीम ने रविवार को मोहलखेड़ा,बेलरखा बहन गुरथली आदि गांव में वीडियो दिखाकर ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। इस दौरान टीम ने लोगो बच्चों को मोबाइल गेम,शराब,ड्रग,सिगरेट, समेत अन्य नशीली चीजों से दूर रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने जीवन के लिए घातक बुराइयों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए लोगों को जागरूक किया। बीके मीणा बहन ने मेडिटेशन से परमात्मा से सुख शांति एवं शक्तियों की अनुभूति करवाई। उन्होंने बताया कि कोई भी बुरी आदत बुरे संस्कार,नशे की लत को परिवर्तन करने के लिए शक्ति की जरूरत होती है,जिसे मेडिटेशन से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर बीके मीणा बहन एवं बीके पूजा बहन के नेतृत्व में माउंट आबू से आए बीके अरुण भाई,बीके हरी बाई एवं बीके डॉक्टर साधु राम शर्मा,बीके दलबीर सिंह,मंगल,जय भगवान,संजीव,सुभाष भाई मौजूद थे।