सिलिगुड़ी में दीप उत्सव की धूम, महानंदा घाट पर आरती और मंदिरों मे दीप जलाए गए।

 रिपोर्टर  कुंदन भारद्वाज  सिलिगुड़ी, पश्चिम बंगाल: देव दीपावली और पूर्णिमा के अवसर पर सिलिगुड़ी में एक भव्य दीप उत्सव आयोजित किया गया। इस आयोजन में महानंदा घाट पर आरती की गई और आसपास के सभी मंदिरों में महिलाओं ने खूब दीप जलाए। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने कहा कि यह आयोजन शहर को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए किया गया है। महानंदा चेतना मंच और विभिन्न संगठनों ने मिलकर इस दीप उत्सव का आयोजन किया था। इस्कॉन मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना की गई और शिव जी का मंदिर और अन्य मंदिरों मे भी दीप जलाएगए। महानंदा घाट पर आयोजित आरती में स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।  इस आयोजन का उद्देश्य शहर को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए जागरूकता फैलाना और लोगों को दीप जलाने की परंपरा को बढ़ावा देना है।