पंचगंगा नदी के दूषित पानी और कृष्णा जलयोजना की पाईपलाइनमें बारबार होनेवाली पानी रिसाव के कारण पानी की आपूर्ति पुरीतरहसे बदहाल है।

रिपोर्टर  राजेश बांगड  पिछले कुछ सालोंसे इचलकरंजीमें पंचगंगा नदी के दूषित पानी और कृष्णा जलयोजना की पाईपलाइनमें बारबार होनेवाली पानी रिसाव के  कारण इचलकरंजी में पानी की आपूर्ति पुरीतरहसे बदहाल है।इसके चलते इचलकरंजी नागरिक मंच और कुछ संघटनाओं द्वारा आंदोलन भी किया गया था।  पिछले 5 वर्षों में राज्य के विविध पार्टियों के सांसद और विधायक और मंत्रियोंने इचलकरंजीमें आयोजित विविध कार्यक्रमों अपनी उपस्थिती दर्ज कराई थी। सभी को इचलकरंजी नागरिक मंच (इनाम) की तरफसे शहर की पानी की समस्या के चलते महाराष्ट्र सरकारद्वारा मंजूरी मिली हुई सुलकुड़ पानी योजना जल्द से जल्द क्रियान्वित करवाने हेतु निवेदन दिया गया था। सबने आश्वासित किया की जल्द ही इसपर समाधान निकाला जायेगा। पर समाधानकारक कुछ निर्णय नहीं हुआ है। इसलिये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्रियों और केंद्रीय चुनाव आयोग,कोल्हापुर जिला के कलेक्टर, इन सबको इचलकरंजी नागरिक मंचद्वारा मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी गयी थी।इसके बावजूद उन्होंने मामले पर ध्यान नहीं दिया। इस विषय को लेकर इनाम के प्रमुख पदाधिकारीयों ने बैठक की। इसमें इनाम के प्रमुख पदाधिकारियों ने विरोध प्रकट किया। इसके बाद हुई चर्चा में इनाम ने पिछले कुछ वर्षों से किये जा रहे सकारात्मक कार्योंसे बनी अपनी एक अलग पहचान के चलते,सुलकुड पानी योजना के बुनियादी मुद्दों को लेकर एक सूचीपत्र(अपेक्षानामा)तैयार कर इचलकरंजी विधानसभा के प्रत्याशी को देना निश्चित किया। इसमें इचलकरंजीशहर के विभिन्न प्रलंबित प्रश्नों को शामिल किया गया था। आज दिनांक 14.11.2024 को सभी प्रत्याशीयों को सूचीपत्र दिया गया। इसवक्त इनाम के उमेश पाटिल,राजू कोन्नूर, राजू आरगे, विद्यासागर चराटे, प्रज्योत चौगुले,राम आडकी,पंडित ढवले,हरीश देवाडिगा,नितिन ठिगळे, अमृत पारख, महेंद्र जाधव,उदयसिंह निंबाळकर, अभिजित पटवा उपस्थित थे।