गांव सरना में बड़े विश्वकर्मा मंदिर में देव दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
रिपोर्टर संजय पुरी इस दौरान वहां रात्रि करीबन 3:00 बजे से ही श्रद्धालु जुटना शुरू हो गए और सभी ने अलग-अलग जगह दिए जला के अपने मनवांछित कार्यों को पूरा करने के लिए भगवान के आगे प्रार्थना की तथा बाद में दियों को जल प्रवाह भी किया गया।