विवेकानंद हाई स्कूल में सुलेख प्रतियोगिता करवाई, विजेता स्टूडेंट्स को इनाम वितरित किए गए।

रिपोर्टर  संजय पुरी   विवेकानंद हाई स्कूल के संस्थापक पन्नालाल मल्होत्रा की पुण्यतिथि के अवसर पर सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बताया गया कि पन्नालाल जी सुलेख तथा नैतिक मूल्यों पर सारा जीवन बोल देते रहे । उनके सिद्धांतों के प्रचार हेतु यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पठानकोट विकास मंच के अध्यक्ष नरेंद्र काला पहुंचे। निर्णायक मंडल में पंजाबी भाषा के लिए पूजा प्राध्यापिका क्राइस्ट द किंग कन्वेंट स्कूल सुजानपुर, हिंदी भाषा के लिए ललित प्राध्यापिका हिमशिखा स्कूल मामून, अंग्रेजी भाषा के लिए अध्यापिका दीक्षा ठाकुर कृष्ण गुरुकुल स्कूल सियूंटी से पहुंचे। कार्यक्रम के आरंभ में स्कूल के ओ पी नागपाल ने मुख्य अतिथि तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों अभिनंदन किया। नरेंद्र काला,प्रिंसिपल पुलकित मल्होत्रा,ओ पी नागपाल,स्कूल के प्रबंधक प्रदीप मल्होत्रा, हेडमिस्ट्रेस इंदू मल्होत्रा तथा परिवार के सभी सदस्यों ने श्रद्धा सुमन भेंट किए। इस प्रतियोगिता में 24 स्कूलों के 234 छात्रों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि ने विजेता छात्रों को इनाम वितरित किए। ओ पी नागपाल ने सभी अतिथियों का यहां पहुंचने और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया।