रोडवेज बसों का स्टॉपेज और फंगोता पठानकोट पर रूट शुरू करने की मांग।

रिपोर्टर   संजय पुरी  आम आदमी पार्टी का बुद्धिजीवी विंग के जिला प्रधान अश्विनी शर्मा और हलका सुजानपुर प्रभारी संजीव शर्मा के नेतृत्व में एक सिस्टम मॉडल पंजाब रोडवेज के गम नवदीप संधू से मिला। इस अवसर पर सुजानपुर विधानसभा हलके के अंतर्गत आते दुनेरा,भटवां,धार खुर्द,धार में रोडवेज बसें का सवारी के स्टॉपेज देने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि रोडवेज बसों के नहीं रुकने की वजह से लोगों को खास तौर पर स्कूली बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि फंगोता पठानकोट रूट पर रोडवेज बस की सेवा को शुरू किया जाए। गम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्याओं का हल कराया जाएगा और धार में बस सेवा शुरू की जाएगी। इस मौके पर हल्का कोऑर्डिनेटर रघुनंदन धीमान,एंप्लाइज विंग के जिला प्रधान राजीव अवस्थी तथा करतार सिंह मौजूद थे।