गौ रक्षकों ने पकड़े पशुओं से भर दो ट्रक, 7 गाय और 20 बछड़े बरामद ।

रिपोर्टर   संजय पुरी   विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रधान अजय शर्मा और नगर अध्यक्ष अंकित महाजन ने बताया कि होशियारपुर से दो ट्रकों में पशुओं को भरकर जम्मू कश्मीर की ओर ले जाने की जानकारी मिली थी। इसके लिए पहले ही उन्होंने अपने वर्कों के साथ जिले की एंट्री पॉइंट पर नाकाबंदी कर दी थी। एक नाका मित्तल और दूसरा चक्की पुल पर लगाया गया था। बीच में हिमाचल प्रदेश का डमटाल आने के चलते लोड हुआ की तरफ तस्करों के भागने की जानकारी पर लोगों में नाका लगाया गया था। चक्की पुल पर उन्होंने 7:00 बजे पुलिस की मदद से दोनों ट्रैकों को ड्राइवर में पकड़ लिया। दोनों ट्रैकों में 20 बछड़े और 7 गाय लदी थी। ट्रक स्वरों ने पशुओं की बाकायदा खरीद होने और उन्हें अपने तबेले में ले जाने का दावा किया और खरीद के कागज तक दिखाने का दावा किया। पुलिस में मोहल्ला गाजियाबाद निवासी अंकित महाजन की शिकायत पर पांचो आरोपियों कुलगाम निवासी अल्ताफ, शौकत नजर और बडगाम निवासी अहमद व शब्बीर अहमद डार, बारामुला निवासी फारूक अहमद गुजरी के खिलाफ धारा 3,4ए,4बी और 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 08गोवध अधिनियम,299बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।