रिपोर्टर संजय पुरी जिला पठानकोट कंप्यूटर अध्यापक संघर्ष कमेटी के जिला प्रधान राकेश सैनी और महिला जिला प्रधान प्रियंका वशिष्ठ की अध्यक्षता में आज कम्प्यूटर अध्यापको ने गुरदासपुर के लोकसभा सदस्य सरदार सुखजिंदर सिंह रंधावा और गुरदासपुर के MLA पहाड़ा से मुलाकात करके कंप्यूटर अध्यापकों पर भगवंत मान , आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचार के संबंध में बताया गया कि कंप्यूटर अध्यापकों संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा संगरूर में पिछले 71 दिनों से जॉनी सिंगला और नरदीप शर्मा के नेतृत्व में भुख हड़ताल धरना चलाया जा रहा है पर अभी तक सरकार के किसी भी लीडर ने सुध नहीं ली। संजीव शर्मा ने बताया की शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने 3 साल पहले दिवाली का तोहफा अपने पंजाब सरकार के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर डाला था। पर अब यह दिवाली भी निकलने जा रही है इस बेफ़फ़ा सरकार ने पिछली सभी सरकारों के झूठ बोलने के रिकॉर्ड तोड़ दिए है, । प्रेस सचिव नवनीत शर्मा ने कहा कि पंजाब में आप सरकार की सरकार द्वारा कंप्यूटर अध्यापकों को 2011 में पंजाब सरकार के गवर्नर के लिखित रेगुलर अपॉइंटमेंट पत्र को अभी तक पंजाब सरकार लागू करने में असमर्थ रही है। जब कंप्यूटर अध्यापकों को अप्वाइंटमेंट लेटर 2011 में मिले थे तब उनको पे कमीशन, DA, आदि सभी लाभ मिलते थे , पर धीरे धीरे सभी पिछली सरकारों को अनदेखी के कारण हमे अभी 6वा पे कमीशन और DA आदि के लाभ से वंचित कर दिया गया है। ब्लॉक प्रधान बिंदु रिखी ने बताया कि कम्प्यूटर अध्यापकों द्वारा अब पंजाब सरकार को हर जगह घेरा जाएगा, डेरा बाबा नानक, लुधियाना, बरनाला, चाबेवाल में केजरीवाल की रैली में कंप्यूटर अध्यापकों ने काले झंडे दिखाए। और रोष व्यक्त किया। जब तक हमे न्याय नहीं मिल जाता हम ऐसे ही लड़ते रहेंगे। हमारे अध्यापकों को कोई लाभ दिया गया। लगभग 140 के करीब अभी तक कंप्यूटर अध्यापक मर गए है उनके परिवार सड़को पर जीने के लिए मजबूर है। इस मौके पर निधि, प्रियंका, मेनका, कीर्ति, संदीप, कमलजीत कौर, सुकृति, सतवीर, विक्रम आजाद, परदीप शर्मा, कमलजीत, प्रियंका, बिंदु, वनीता डोगरा, संगीता , भारती, सुषमा, कंचन , सीमा, भावना, रीना,कुलविंदर कौर, दलजीत सिंह, दीपक, सुनील, पुनीत, मोहित तुली, प्रदीप, पवन, राय सिंह, नीरज, रितेश, अमित, हरीश, सुशील, अमन, मुकेश, मुनीश, गुलशन, आदि हाजिर थे।