लाला लाजपत राय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर में प्रिंसिपल की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम का आयोजन।

रिपोर्टर  संजय पुरी   शिक्षा विभाग पंजाब की और से पंजाब में चलाए जा रहे बिजनेस ब्लास्टर प्रॉजेक्ट में लाला लाजपत राय सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर लड़के में प्रिंसिपल तृप्ता रानी की अद्यक्षता में कार्यक्रम किया गया। जिसमें नोडल अधिकारी श्री सुरिंदर कुमार ने बताया कि आज 12वी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा एक प्रदर्शनी स्कूल में लगाई गई। क्लास इंचार्ज नवनीत शर्मा, मधु आर्या, सुषमा रानी, अंकुर शर्मा, भवानी प्रसाद सिंह, अमित महाजन की अगुवाई में विद्यार्थियों ने विभिन्न विभिन्न प्रकल्पों जैसे कि देसी घी के लड्डू, हर्बल चाय, ड्रेस बनाना, हाउस डेकोरेशन, हर्बल साबुन, झूमर मेकर, kite मेकर, टैटू मेकर, दीवा मेकर आदि पर अपनी अपनी प्रदर्शनी लगाई। जिसकी स्कूल के अध्यापकों और विद्यार्थियों ने खरीदारी की, और बनाए हुए प्रोडक्ट्स की बहुत सराहना की । क्लास इंचार्ज मधु आर्या ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अपने स्किल को बढ़ावा देना है , सरकार की ओर से प्रत्येक विद्यार्थी को 2000 रूपए दिए गए, जिसको उन्होंने मार्केट में जा कर अपने प्रोडक्ट का रॉ मटेरियल खुद खरीद कर अपने प्रोडक्ट अपने हाथों से बनाए। स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सुच्चा सिंह ने कहा कि इससे विद्यार्थियों में आपस में मिलजुल कार्य करके प्रोडक्ट बनाने और मार्केट में कैसे समान को  सेल करना है उसके लिए आत्म विश्वास बढ़ेगा। इस मौके पर कौशल कुमार ,राजेश कुमार, सुदेश कुमारी, संध्या, अनामिका, रजनी, निधि, सुषमा, मधु, पंकज, अनु, शिवानी, अंकुर, संदीप, अरुण, प्रदीप, भवानी सिंह, परमजीत, इंदु ज्योति, अनुपम बजाज, शिव, हरप्रीत, रेणु आदि मौजूद थे।