श्रीनगर ग्रेनेड हमले में बड़ी सफलता, लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी गिरफ्तार; IGP कश्मीर का बयान।

रिपोर्टर   संजय पुरी  जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में रविवार बाजार में ग्रेनेड फेंकने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आईजीपी कश्मीर विधि कुमार बिरदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है।  जम्मू कश्मीर पुलिस ने तीन नवंबर को श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को हिरासत में लिया है। जिनकी पहचान ओसामा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान मंसूर शेख के रूप में हुई है। इस हमले में 12 नागरिक घायल हो गए थे। आईजीपी कश्मीर विधि कुमार बिरदी ने कहा कि बीती तीन नवंबर को श्रीनगर के 'रविवार बाजार' में ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने आतंकवादियों को पकड़ लिया है। तीन लोग पकड़े गए हैं। तीनों इखराजपुरा श्रीनगर के ही रहने वाले हैं। यूएपीए में मामला दर्ज किया गया है। इन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।