रिपोर्टर संजय पुरी डेरा बाबा नानक विधानसभा उपचुनाव के लिए कलानौर में रविवार को कम भगवंत मन की रैली से पहले पुलिस ने कंप्यूटर टीचर यूनियन और संघर्ष कमेटी के जिला कन्वीनर राकेश सैनी को न्यू शास्त्री नगर से उनके आवास से हिरासत में ले लिया और सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक 7 घंटे तक अपनी हिरासत में रखा। इसके विरोध में कंप्यूटर टीचरों ने डीएसपी सिटी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। जब राकेश सैनी को पुलिस ने छोड़ा तो उन्होंने थाने से जाने से मना कर दिया और वहीं धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा की सरकार जोर जबरदस्ती करके उनकी आवाज दबाना चाहती है,उनका कसूर क्या है। शिक्षक को भूखे पेट बैठना कहां की मानवीयता है, सरकार उनसे किए वादों को पूरा करें। इस बीच कलानौर में कंप्यूटर टीचरों ने सीएम की रैली में नारेबाजी की जिसके बाद सीएम ने उन्हें व्यक्तिगत और पर मिले और मांगों को लागू करने का भरोसा दिलाया। याद रहे की संगरूर में कंप्यूटर टीचरों का पिछले 68 दिनों से पक्का मोर्चा चल रहा है और उसके तहत आज गिद्दड़बाहा और डेरा बाबा नानक हल्का में कंप्यूटर टीचरों ने सीएम का विरोध करना था डेरा बाबा नानक हल्के में रैली में पठानकोट गुरदासपुर अमृतसर समेत 10 जिलों के टीचरों ने हिस्सा लेना था जिसकी जिम्मेदारी पठानकोट के जिला कलमीनार राकेश शैली को दी गई थी इसके लिए कंप्यूटर टीचरों के साथ कलानौर रवाना होने से पहले ही सुबह 10:30 बजे पुलिस थाना डिवीजन नंबर 1 के दो मूलाजिम राकेश सैनी को न्यू शास्त्री नगर में उनके आवास से शो से पूछताछ के बहाने लेकर साथ चले गए और उन्हें खाना पहुंचकर नजर बंद कर दिया गया।