जिला पीएनडीटी एडवाइजरी कमेटी द्वारा मीटिंग का आयोजन।

रिपोर्टर   संजय पुरी  जिला पीएनडीटी एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग जिला एपरोप्रीएट अर्थाटी कम सिविल सर्जन डा. अदिती सलारिया की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में सबसे पहले पिछले महीने दौरान पीएनडीटी एक्ट अधीन की गई गतिविधियों के बारे में जिला परिवार भलाई अफसर डा.जेपी भट्‌टी ने बताया। मीटिंग में सिविल सर्जन द्व‌ारा समूह कमेटी मैंबरो को बताया गया कि पिछले महीने दौरान सेहत विभाग पठानकोट द्व‌ारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाई मुहिम के तहत बहुत सारी गतिविधियां करवाई गई और आगे भी जिला प्रशासन के सहयोग के साथ जिला पठानकोट में कुछ स्थानों पर वाल पेटिंग करवाई जाएगी। इसके साथ समूह सेहत संस्थाओं में बेटी-बचाओं बेटी पढ़ाओ के तहत अवेयरनेस सैशन लगाने के लिए कहा गया। मीटिंग में समूह कमेटी मैंबरो से अपील की है कि भ्रूण हत्या रोकने के लिए उनकी ओर से अपनी एनजीओ के जरिए अधिक से अधिक प्रयास किए जाए और लोगों को बेटी की महता के बारे में जागरूक किया जाए। सरकार द्वारा लड़कियों को मिलने वाली सहूलियते और स्कीमों के बारे में बताया जाए। जैसे ही बालड़ी सुरक्षा योजना, फ्री एजुकेशन, 0-5 साल तक फ्री सेहत सुविधाएं आदि शामिल है। उन्होंने जिले के समूह अल्ट्रासाउंड सेंटरो के डाक्टरों से अपील की है कि वह भ्रूण हत्या रोकने के लिए सहयोग करें। मीटिंग में गायनी डाक्टर अकांक्षा, मेडिकल स्पेशलिस्ट डा. रोहित भारद्वाज, महिंद्र सिंह सैनी, राकेश शर्मा, मास मीडिया विंग इंचार्ज डा.प्रियंका ठाकुर, पीएनडीटी कोआर्डीनेट अंकिता ठाकुर, असिस्टेंट जतिन कुमार आदि मौजूद थे।