घोषणा के 15 महीने बाद भी तरसते ग्रामीण पुनरावृति में डामरीकरण सड़क हेतु ।

 पत्रकार रणजीत सिंह राजपुरोहित सोजत क्षेत्र की कुछ रोड़ों के विकास हेतु करीब 15 महीने पूर्व विधायक द्वारा स्वीकृति दिलाकर जनता का ढांढस बंधाया था, धुरासनी ग्राम पंचायत सीमा में चंदलाई बोट से धुरासनी पोटलिया की तरफ करीब 7 किलोमीटर लेकिन काम नहीं हुआ । लोकसभा चुनाव में जनता नाखुश एवं नाराज होकर चुनाव के दिन हि संपूर्ण ग्रामवासी एक मत होकर दो मांग को लेकर धरने पर बैठ गए शासन प्रशासन के अधिकारी तहसीलदार एसडीम और पुलिस विभाग के डिप्टी धुरासनी पंचायत हैडक्वाटर  की मांग को सुनने के लिए उपस्थित हुए और एसडीएम ने आश्वासन दिया था रोड़ निर्माण का कार्य अति शीघ्र पूर्ण करने हेतु तो दूसरी मांग शुद्ध पेयजल को लेकर थी तो उस संदर्भ में गांव में बनी छोटी टंकी में पानी की मात्रा बढ़ाने की बात कही थी । विषय को 100 दिन के ऊपर समय बीत गया । विषय संदर्भ में सोजत विधानसभा के विधायक एवं पाली जिला के सांसद तक से संपर्क किया तो वहीं पूर्व में पुनः एसडीएम को भी सूचित किया था समय के साथ राजस्थान संपर्क 181 पर टेलीफोन कर  जागरूक नागरिक द्वारा बार-बार सूचना दर्ज कराई गई लेकिन समाधान के आयाम  कहीं पर भी स्थापित नहीं हुए । अतः तहसील कार्यालय सोजत के एसडीएम सार्वजनिक निर्माण विभाग सोजत को धुरासनी ग्राम वासियो का निवेदन है कि अति शीघ्र खुदी हुई व क्षतिग्रस्त रोड़ का व्यवधान का समाधान करें साथ ही जलदाय विभाग  शुद्ध पेयजल की व्यवस्था विभाग की तरफ से करावे ।धुरासनी जनप्रतिनिधि सरपंच जगदीश सिंह जी राजपुरोहित जनता की समस्या की ओर ध्यान देवे तथा पूछे जाने पर जनता को संतुष्टि पूर्वक जवाब देवे एवं समाधान के आयाम स्थापित करें जनता ने आपको जनप्रतिनिधि बनाया है उनको जवाब देना आपकी मौलिकता होनी चाहिए ।पेयजल पानी हेतु धुरासनी ग्राम में जनता ने घरेलू कनेक्शन हेतु राशि भरकर कनेक्शन लिया है इंतजार की घड़ी कब पूरी होगी ।