रिपोर्टर -संजय पुरी पठानकोट, पंजाब भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा ने जिला अध्यक्ष लखविंदर सिंह मंजिया वाली के नेतृत्व में पठानकोट अमृतसर नेशनल हाईवे पर लदपालवा टोल प्लाजा को फ्री करते हुए सातवें दिन भी धरना जारी रखा। इस अवसर पर किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार और पंजाब सरकार मंदिरों में 1600 से ₹2100 प्रति क्विंटल के हिसाब से धान की खरीद कर रही है जिससे किसानों को 225 रुपए से 725 रुपए प्रति क्विंटल का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी खरीद 2320 रुपए के हिसाब से और नमी 17 परसेंट से 22 परसेंट की जाए। इस मौके पर ब्लॉक प्रधान हरदीप सिंह ने कहा कि किसान आर्थिक तौर पर तंग होकर कर्ज का भोजन सहरते हुए आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा है। किसान नेताओं ने पंजाब केंद्र सरकार से मांग की है कि धान की खरीद की कार्रवाई की जाए, लिफ्टिंग का कार्य भी साथ-साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि मंदिरों में इस समय धान की ढेरी लगाने के लिए किसानों को जगह नहीं मिल रही है। इस मौके पर अवतार सिंह मडाला,गोपी,राजविंदर कौर,सुखविंदर कौर,दविंदर कौर,तेजिंदर कौर,कमलजीत कौर,राजविंदर कौर आदि उपस्थित थे।