रिपोर्टर संजय पुरी आज सुबह राज हॉस्पिटल में एक बच्ची जो की ढाई साल की थी उसका खून अचानक से गिर के 3 ग्राम रह गया आपातकाल में अस्पताल वालों ने उनको खून का प्रबंध करने के लिए कहा।घर के सदस्यों ने बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें कहीं भी i-ve खून नहीं मिला, हार कर उन्होंने नंगल भूर में प्रसिद्ध समाज सेवक विक्की डोगरा जी को फोन किया कि हमें o-ve खून की जरूरत है,हमारी बच्ची ढाई साल की है अगर उसको खून ना मिला तो वह मर भी सकती है। यह सुनते ही विक्की डोगरा जी ने अपनी दुकान जिसमें उन्होंने दिवाली का सामान लगाया हुआ था उसको बंद करके जल्दी से अपने मित्र कृष्ण कुमार के पास गए,जो कि उसे समय खेतों में फसल की बिजाई कर रहे थे। उसको पूरा समझाया कि ऐसे ढाई साल की बच्ची को o-ve खून की जरूरत है और कृष्ण कुमार जी ने भी उसी समय बिजाई को छोड़कर विक्की जी के साथ फॉरेन राज हॉस्पिटल में जाकर o-ve ब्लड डोनेट किया तथा उसे बच्ची को उपलब्ध कराया,बच्ची का नाम प्यारी है। खून मिलने के बाद प्यारी के घर वालों ने विक्की डोगरा तथा कृष्ण कुमार जी को बहुत-बहुत धन्यवाद कहा तथा उन्हें पैसे देने की कोशिश भी की लेकिन विक्की डोगरा जी ने कहा कि अगर आपने पैसे देने हैं तो आपको खून नहीं मिल सकता क्योंकि हम सेवा करते हैं व्यापार नहीं करते। इस मौके पर राज हॉस्पिटल के समूह स्टाफ ने कृष्ण कुमार जी का तथा विक्की डोगरा जी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया कि उन्होंने समय पर खून को उपलब्ध करवा के एक ढाई साल के बच्चे की जान बचाई।